Online Aadhar Card Correction कैसे करे?

नमस्कार दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम बात करेंगे कि आप घर बैठकर आधार कार्ड करेक्शन कैसे कर सकते हैं। पहले आपको आधार कार्ड करेक्शन करने के लिए नजदीक के आधार सेवा केंद्र पर जाना पड़ता था । लेकिन अब के समय में आप अपने आधार कार्ड में से डेमोग्राफिक डाटा जिसमें नाम पता जन्मतिथि और जेंडर आप घर में बैठे बदल सकते हो। तो चलिए शुरुआत करते हैं आधार कार्ड को घर बैठे कैसे अपडेट कर सकते हो। (Aadhar card correction online)

पहले आपको आधार कार्ड अपडेट करने के लिए आधार अप्वाइंटमेंट बुकिंग करना जरूरी था । लेकिन अब नया पोर्टल आ चुका है जिसमें आप ऑनलाइन आधार कार्ड करेक्शन कर सकते हो। नीचे हमने पूरे विस्तार से बताया है कि कैसे आप स्टेप बाय स्टेप आधार कार्ड करेक्शन कर सकते हो तो आर्टिकल को अंत तक पढ़े।

Aadhar self service update portal क्या है?

Aadhar card correction online

सरकार में अब नया प्रोडक्ट लॉन्च किया है। इसमें आप को ऑनलाइन डेमोग्राफिक डाटा सुधारने एवं अपडेट करने के सारे रास्ते मिल जाएंगे। आप इसके लिए आप के आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक होना जरूरी है। यूआईडीएआई के निर्देशों के अनुसार अब आप अपना नाम पता जन्मतिथि और जेंडर घर बैठे मोबाइल का अगर लिंग होगा तो बदल सकते हो।

ऑनलाइन आधार कार्ड अपडेट करेक्शन में आप क्या-क्या बदल सकते हो?

इस नए पोर्टल के माध्यम से आप अपने आधार कार्ड के नाम में बदल कर सकते हो। अगर आपके नाम में कोई गलती हुए हैं तो आप ऑनलाइन प्रूफ अपलोड करके अपना नाम बदल सकते हो। अगर आप की जन्म तिथि में कुछ सिर्फ साल ही नजर आ रहा है तो आप पूरी जन्म तिथि तैयार कर सकते हो या फिर जन्मतिथि में कुछ मिस्टेक हुए हैं तो आप उसे करें कर सकते हो।

इसके अलावा आप आधार कार्ड में अपना पता बदल सकते हो अगर आप किसी और जगह रहने गए हो तो आप उस जगह का पता आधार कार्ड में बदल सकते हो। अगर आपका जेंडर गलती से अलग-अलग गया है तो आप उसे भी कर कर सकते हो।

इसके अलावा अगर आपकी लैंग्वेज भाषा बदल चुकी है तो आप आधार कार्ड की भाषा भी बदल सकते हो लोकल लैंग्वेज को आप बदल सकते हो।

आधार कार्ड अपडेट करने से पहले आपको किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?

तो सबसे पहले आपको पता होना चाहिए कि आपके आधार कार्ड पर कौन सा नंबर लिंक है। जो भी नंबर लिंक होगा वह आपको अपने साथ रखना होगा ताकि जब भी आप आधार कार्ड करेक्शन कर सकेंगे तो आपके मोबाइल नंबर पर वन टाइम पासवर्ड आता है वह आपको डालना होता है।

इसी के साथ जब भी आप नाम पता या फिर डेट ऑफ बर्थ बदल रहे हो तो आपको एक सपोर्टिंग डॉक्यूमेंट अपलोड करना पड़ता है आपको पता होना चाहिए कि आप कौन सा डॉक्यूमेंट सपोर्टिंग डॉक्यूमेंट के तौर पर अपलोड करने वाले हो। इसी के आधार पर आप ऑनलाइन अपडेट की रिक्वेस्ट भेज सकते हो।

तो आप सपोर्टिंग डॉक्यूमेंट के तौर पर इनमें नीचे दिए गए डॉक्युमेंट्स अपलोड कर सकते हो। इसमें मुख्य रूप से प्रूफ आफ आईडेंटिटी और प्रूफ आफ ऐड्रेस आपको देना होता है।

आधार कार्ड ऑनलाइन करेक्शन कैसे करें? (how to correct aadhar card)

आपको आधार सेल्फ सर्विस अपडेट पोर्टल पर जाना है. जैसे ही आप होम पेज पर जाएंगे आपको नीचे एक ऑप्शन दिखाई देगा जिसका नाम है आधार सेल्फ अपडेट पोर्टल।

अब आपको ऑप्शन दिखाई देगा you can know update your name date of birth gender for address online के ऑप्शन के नीचे आपको proceed to update Aadhar का ऑप्शन दिखाई देगा। यहां से आप आधार कार्ड अपडेट करना चालू करना है।

अब आपको आपका आधार नंबर सही से डालना है और नीचे जो कैप्चर कोड होगा उससे जैसे लिखा है वैसे ही नीचे लिखना है। नीचे आपको send OTP का ऑप्शन मिलेगा आपको उस पर क्लिक करना है।

आपके आधार नंबर पर जो नंबर लिंक होगा उस पर वन टाइम पासवर्ड आया है वह आपको यहां डालना है। ओटीपी सही से डालकर जैसे ही आप वैलिडेट ओटीपी पर क्लिक करेंगे तो आप आधार सेवा केंद्र पोर्टल पर लॉगिन हो जाओगे।

अब आपके सामने आधार कार्ड करेक्शन विंडो नजर आएगी यहां से आप डेमोग्राफिक और बायोमेट्रिक तरीके से आधार कार्ड करेक्शन कर सकते हो। जैसे ही आप update demographic data including address का ऑप्शन क्लिक करते हो तो आपके सामने एक नई विंडो आती है जिसमें आपको language name gender date of birth address mobile number or email id अपडेट करने के लिए दिखाई देते हैं।

जिसमें ऑप्शन में बदलाव करना है या जो भी ऑप्शन आपके आधार कार्ड में से आपको अपडेट करना है उसे आपको सिलेक्ट करना पड़ेगा।
आगे आपको सही से दस्तावेज अपलोड करके सबमिट करना है। आखिर में आपको राशि का भुगतान करके जो स्लिप आपको मिलेगी उसकी प्रिंट आउट निकाल देनी है या उसे सेव करना है जिससे आप ने जो भी बदलाव किया था उसका स्टेटस पता चले।

क्या आधार कार्ड करेक्शन करने के लिए आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए?

इसका जवाब हां है। आधार कार्ड में ऑनलाइन डेमोग्राफिक डाटा मतलब नाम पता जेंडर या फिर जन्म तिथि बदलने के लिए आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड के साथ लिंक होना चाहिए।

आधार कार्ड पोर्टल कौन सा है? (What is new aadhar card portal)

अगर आपको आधार कार्ड में कुछ भी बदल करना है तो आपको आधार कार्ड की ऑफिशियल पोर्टल पर आना होगा आधार कार्ड का ऑफिशल पोर्टल myaadhar.uidai.gov.in है

Aadhar card correction online में क्या-क्या बदल सकते हैं?

दोस्तों आधार कार्ड में आप ऑनलाइन करेक्शन करके सिर्फ डेमोग्राफिक डाटा मतलब नाम पता जेंडर जन्म तिथि और भाषा बदल सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपका आधार कार्ड रजिस्टर मोबाइल नंबर के साथ लिंक होना चाहिए।

Online paise kaise kamaye without Investment – ७ तरीके

आधार कार्ड नया पोर्टल कौन सा है?

हाल के दिनों में यूआइडीएआइ ने आधार कार्ड सेवा पोर्टल लॉन्च किया है। myaadhar.uidai.gov.in इस पोर्टल की मदद से Aadhar card download, order Aadhar PVC card, check Aadhar PVC card, order status check enrollment and update status, locate enrollment center, Book appointment, retrieve EID number, email or mobile number, verify Aadhar virtual ID generator, and lock unlock Aadhar इन कामों को ऑनलाइन के माध्यम से कर सकते हैं।