दोस्तो, अगर आप स्टूडेंट हो और आप चाहते हो की पढ़ाई के साथ आप किसी अन्य मार्ग से पैसे कमाई करे। अगर आप अभी एक जरिए से पैसे कमा रहे हो और आप चाहते हो कुछ अलग अलग तरीके से पैसे कमाए। इन सभी सवाल का जवाब आपको इस आर्टिकल में मिलेगा। (Online paise kaise kamaye without Investment)
आपको बार-बार घर से पैसा नहीं लेना पड़े आप इस तरह से अपने माता-पिता की मदद कर सकते हो। तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे ही बिजनेस आइडिया जानकारी देंगे जो करके आप एक अच्छी खासी इनकम जनरेट कर सकते हो।
उन लोगों के लिए है जो अच्छे से पढ़े लिखे हैं कुछ अलग करने की सोच रहे हैं लेकिन अभी तक उन्हें जॉब नहीं मिला। ऐसे लोगों के लिए आज यह टॉप टेन बिजनेस आइडिया फायदेमंद साबित हो सकते हैं।
कई लोग होते हैं जो जॉब कर रहे होते लेकिन उन्हें अच्छा खासा पैसा नहीं मिलता और वह चाहते हैं कि कुछ कुछ अलग तरीके से पैसे कमाए जाए। चलिए शुरुआत करते हैं 10 टॉप टेन बिजनेस आइडिया ऐसे करके आप अच्छा खासा पैसा बना सकते हो।
घर बैठे ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए? (Ghar Baithe online Paise Kaise Kamaye)
दोस्तों अगर आपके पास लैपटॉप इंटरनेट कनेक्शन और आपके पास समय हो तो आप घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमा सकते हो। कई लोगों के पास यह सब चीजें होती है लेकिन उन्हें रास्ता नहीं मिलता क्यों ऑनलाइन स्टार्ट कैसे करें।
तो दोस्तों हम कुछ गिने-चुने आईडिया लेकर आए हैं जिन्हें करके आप बिना इन्वेस्टमेंट ऑनलाइन पैसा कमा सकते हैं। यह तरीके सौ परसेंट साफ-सुथरे और जेन्युइन है। आप इन रास्तों का इस्तेमाल करके पैसा बना सकते हो।
ऑनलाइन पैसा कमाने के मार्ग (What is Passive income and Active Income)
तो पैसा कमाने के लिए दो मार्ग होते हैं पहला होता है एक्टिव इनकम और दूसरा होता है पैसिव इनकम। पहले हमें एक्टिव इनकम के बारे में जान लेते हैं तो एक्टिव इनकम है ऐसा रहता है कि अगर आपने आज दिन भर काम किया तो आपको उस दिन का काम करने के लिए कुछ मुआवजा मिलता है।
अगर समझो आपने कल कोई काम नहीं किया तो आप को शाम को कोई मुआवजा नहीं मिलता। इसकी दूसरी तरफ पैसिव इनकम रहता है जिससे आप 1 दिन करते हो तो आपको हर दिन उसका कुछ ना कुछ मुआवजा मिलता रहता है।
एक उदाहरण के तौर पर समझ लेते हैं, अगर समझो एक आदमी मजदूरी करता है उसने दिन भर काम किया तो उसे कुछ शाम को पैसा मिलता है. लेकिन अगर एक दिन उसकी तबीयत बिगड़ जाती है. तो वह दिन भर काम नहीं कर पाता तो उसको शाम को कुछ पैसा नहीं मिलता। यह होती है एक्टिव इनकम।
इसके दूसरी तरफ अगर आपकी कोई वेबसाइट है और आप उस पर आर्टिकल लिख रहे हो. तो आज लिखा हुआ आर्टिकल जब तक आप की वेबसाइट चालू है, तब तक चलेगा जब भी कोई विजिटर आपकी वेबसाइट पर आएगा। तो हर दिन आपको कुछ ना कुछ पैसा मिलता रहेगा इसे हम प्लेटफार्म भी कहते हैं और पैसे इनकम भी कहते हैं।
पैसिव इनकम का एक और उदाहरण जान लेते हैं। अगर समझो एक आदमी ने अपनी सारी जमा पूंजी से एक इमारत खड़ी कर दी। खड़ी कर दी इमारत पर उसने किराए किराए में फ्लाइट्स किराए पर दे दीए। अगर समझो कुछ दिन बाद वह बीमार पड़ गया तो भी उसका किराया जब तक वह मंजिल वाली बिल्डिंग है। तब तक उसे वह किराया मिलता रहेगा। हम पैसिव इनकम कहते हैं।
तो पहले वह आदमी एक्टिव इनकम करके पैसा जमा करता है लेकिन बाद में वही एक्टिव इनकम को वह पैसिव इनकम में बदल देता है। तो इस तरीके से आप भी पैसे इनकम के जरिए ढूंढ कर उनमें इन्वेस्ट करके निवेश करके अच्छा खासा पैसा अपनी जिंदगी के आखिरी दिनों के लिए बना सकते हो।
लेकिन पैसिव इनकम के लिए पहले आपको एक्टिव इनकम में काम करना पड़ेगा। तो पहले आपको एक्टिव इनकम पर काम करना पड़ेगा। शुरू के दिनों में पैसिव इनकम बहुत ही स्लो होती है लेकिन जैसे-जैसे आप काम करते रहोगे आपकी पैसिव इनकम एक्टिव इनकम में कब बदल जाएगी आपको भी पता नहीं चलेगा।
एक बार एक्टिव इनकम को पैसिव इनकम में बदलने के बाद आपको हर दिन पैसे इनकम को बढ़ाने के लिए काम करना पड़ेगा। तो आज हम कुछ एक्टिव पैसिव इनकम के तरीके जानेंगे जिसकी मदद से आप ऑनलाइन पैसे कमा सकते हो या फिर पैसे को बढ़ा सकते हो। तो चलिए शुरुआत करते हे।
Freelancing (फ्रीलांसिंग)
इसकी गिनती एक्टिव इनकम में की जाती है। इसमें आप किसी को सर्विस प्रदान करते हैं और उसके बदले में उनसे पैसे लेते हैं। अगर आपके पास कोई भी स्किल है और आप चाहते हैं उस कील की का उपयोग करके आप ऑनलाइन पैसे कमाए तो आप फ्रीलांसर बन सकते हो।
उदाहरण के तौर पर समझ लेते हैं मान लो आपके पास वेबसाइट डिजाइन करने का या फिर फोटो एडिट करने का टैलेंट है। आपने फोटो एडिटिंग में महारत हासिल की है। अब आप चाहते हो की मैं दूसरों के फोटो एडिट करके पैसे कैसे कमाए तो आप upwork fiverr या फिर freelancer पें काम करके पैसे बना सकते हो।
फ्रीलांसर बनके कितना पैसा कमा सकते हैं?
शुरुआत के दिनों में फ्रीलांसर बनने के कुछ दिनों तक अच्छी खासी कमाई नहीं होती लेकिन धीरे-धीरे काम पूरा करते-करते आप की रेटिंग और इमेज अच्छी बन जाती है। एक बार आप की रेटिंग अच्छी होने पर आपको अच्छे काम मिलने शुरुआत होती है।
तो उस समय आप अपने पैसे को भी बढ़ा सकते हैं और काम करने के तरीकों को भी बढ़ा सकते हैं। यहां से आप कितना भी पैसा कमा सकते हो। आप हजारों लाखो या फिर करोड़ों रुपए कमा सकते हो। पहले साल में आप एक भी रुपया ना कमा पाओ लेकिन एक बार शुरुवात होने पर इनकम बढ़ जाती है। Freelancing में पैसे कमाने के लिए टाइम लगता है
यूट्यूब (Youtube)
यूट्यूब पर आपने लाखों वीडियो देखते हुए तो सभी को देखा होगा लेकिन कुछ चुनिंदा ही लोग हैं जो वीडियो बनाते हैं। आप भी वीडियो बनाना चालू कर दो अच्छा खासा पैसा बना सकते हो बहुत ज्यादा होती है।
अगर आपके मिलियंस में यूज हो गए और आपके में सब्सक्राइब भी हो गए तो आप लाखों रुपए कमा सकते हो हर महीने के हर महीने अच्छा पैसा बनाने के लिए आपको यहां काम करना पड़ेगा। यूट्यूब एक अच्छा माध्यम है जिसकी मदद से आप एक्स्ट्रा इनकम बना सकते हो।
आपको जिस भी चीज का इंटरेस्ट है आप उस पर काम करके लोगों को यूट्यूब पर अपने वीडियो देखने पर मजबूर कर सकते हो। मांडो आपके पास सिंगिंग का टैलेंट है या फिर आप अच्छी कॉमेडी करते हो तो आप अपनी वीडियो बनाकर यूट्यूब पर अपलोड कर सकते हो। आपकी वीडियो कुछ ले पी व्यूज मिलेंगे और आप के जितने भी सब्सक्राइबर बढ़ेगे आपको इतनी अच्छी कमाई मिलेगी।
यूट्यूब पर पैसे कमाने के लिए आपको अपने अकाउंट को गूगल ऐडसेंस से कनेक्ट करना पड़ेगा इसके लिए आपके यूट्यूब चैनल पर 1000 सब्सक्राइबर्स और 4000 घंटे वॉच टाइम कंप्लीट होना चाहिए।
जैसे यह आपके चैनल पर सब्सक्राइब बोर वॉच टाइम कंप्लीट हो जाएगा आपके वीडियो के आगे या बीच में आप ऐड लगा सकते हो इसकी मदद से आप अच्छा खासा पैसा बना सकते हो। आमतौर पर 10 लाख व्यूज पर आपको 30 से 50 हजार तक रुपए मिल जाते हैं।
लेकिन एक बात ध्यान रखना यहां किसी की कॉपी नहीं करना किसी का वीडियो कॉपी करके अपने चैनल पर अपलोड मत करना इससे आपका चैनल बंद हो जाएगा और आपने करी हुई में विफल हो जाएगी। यहां कॉपीराइट रोल बहुत स्ट्रिक्ट है अगर आप गलती करोगे तो आपको उसका हर्जाना भुगतना पड़ेगा।
तो यूट्यूब से पैसे कमाना एक पैसिव इनकम है एक बार आप पैसे कमाना चालू कर दो कि उसके बाद अगर आपने आपने वीडियो डाला अगर नहीं डाला तो भी आपने पहले किया वह काम की आप को मुआवजा मिलता रहेगा।
Affiliate Marketing
अब आपके मन में सवाल आ रहा होगा कि एफिलेट मार्केटिंग कुत्ता क्या है? आपने कभी ना कभी किसी जगह से ऑनलाइन शॉपिंग की होगी तो इसके लिए आपने ऐमेज़ॉन फ्लिपकार्ट या फिर किसी और प्लेटफार्म का यूज किया होगा।
तो आसन आसान भाषा में हम इसे कहते हैं किसी और का प्रोडक्ट प्रमोट करना और उस प्रमोद किए हुए प्रोडक्ट के सेलिंग पर आपको कुछ कमीशन मिलता है क्योंकि इस प्रोडक्ट को आपने प्रमोट किया था।
एक उदाहरण के तौर पर जान लेते हैं। मान लो आपने अमेजॉन पर एक प्रोडक्ट देख लिया। और इस प्रोडक्ट को आपने अपने मित्रों में या फैमिली में शेयर किया तो आपने शेयर किए लिंक से किसी मित्र ने वही प्रोडक्ट बाय कर दिया तो उस प्रोडक्ट पर जितना भी कर परसेंट कमिशन था वह आपको मिलेगा।
अगर समझो अपने अपने मित्र को हेडफोन शेयर किए और उसने उसे परचेस कर दिया तो उस हेडफोन पर कितना पर्सेंट कमीशन था वह आपको मिलेगा।
इसके लिए आपका एफिलिएट मार्केटिंग का अकाउंट होना चाहिए जिसके जरिए आप अपनी एफिलिएट लिंक सामने वाले को शेयर कर सकते हैं। इसी के साथ आपके पास आपकी खुद की कम्युनिटी होनी चाहिए जिसे आप वह प्रोडक्ट शेयर कर सकते हो। मेरा मतलब है आपके पास आपका यूट्यूब का यूट्यूब का चैनल फेसबुक का पेज इंस्टाग्राम का पेज या फिर आपके पास व्हाट्सएप का बिजनेस ग्रुप होना चाहिए।
तभी आप आपके प्रोडक्ट इन कम्युनिटी के पास शेयर कर सकते हो। बात ध्यान में रखें कि जितनी ज्यादा कम्युनिटी होगी उतने ही ज्यादा लोग आपसे वह प्रोडक्ट खरीद लेंगे तो उतनी ही ज्यादा आपकी कमीशन बढ़ेगी। मार्केटिंग से लाखों रुपए कमा सकते हो।
आपकी कम्युनिटी को आपको बताना है की यह प्रोडक्ट्स जो आप शेयर कर रहे हो वह दूसरों से कैसे अलग है और इससे उनका क्या फायदा होगा आप अगर सही जानकारी प्रदान करेंगे तो वह निश्चित ही आपसे वह प्रोडक्ट खरीद लेंगे और खरीदने पर आपको ही फायदा मिलेगा।
Share market (शेअर मार्केट)
एक जरिया है मदद आप लॉन्ग टर्म में अच्छा खासा पैसा बना सकते हो आपने कमाया हुआ पैसा सही जगह इन्वेस्ट किया तो आपको इसका फायदा ही मिलेगा। मार्केट में पैसा लगाने के लिए या फिर इंट्राडे में पैसा कमाने के लिए आपके पास डिमैट अकाउंट होना चाहिए।
अगर आपने अभी तक डिमैट अकाउंट नहीं बनवाया तो नीचे लिंक प्रदान की है. जिसकी मदद से आप डीमैट अकाउंट बना सकते हो। शेयर मार्केट में पैसा लगाने के लिए आपके पास नॉलेज होना चाहिए इसी के साथ आपको शेयर मार्केट की समझ भी होनी चाहिए। शेयर मार्केट में पैसा दो तरीके से बनता है पहला आप इन्वेस्ट करते हो और दूसरा आप ट्रेडिंग करते हो।
ट्रेडिंग कर के आप कुछ हद तक पैसे कमा सकते हो लेकिन अगर आपने समझो 5 या 10 साल के लिए पैसे लगाए तो निश्चित ही आपको फायदा मिल सकता है। निवेश करने के लिए अच्छी कंपनियों का चयन करें और अपना पोर्टफोलियो अच्छी तरह से कैसे बनाएं जिसकी जानकारी जानने के लिए वेबसाइट को सब्सक्राइब करना मत भूलिए।
शेयर मार्केट अकाउंट में डिमैट अकाउंट बनाने के लिए टॉप कंपनी है उनमें से Zerodha 5paisa up stock Angle Broking जैसी कंपनियां नामांकित है। आप इन पर अकाउंट बना के पैसे अपने पैसे को इन्वेस्ट कर सकते हो या फिर उसी पैसे से ट्रेडिंग कर सकते हो अगर आप इन व्हिच करते हो तो यह आपकी पैसिव इनकम कहलाएंगे अगर आप इससे ट्रेडिंग करते हो तो यह आपकी एक्टिव इनकम कहलाएगी।
ब्लॉगिंग करके पैसे कमा सकते हो (Blogging)
एक और जरिया है, जिसकी मदद से आप एक अच्छा खासा पैसा बना सकते हो तो ब्लॉगिंग से पैसे कमाने के लिए आपके पास आपकी खुद की वेबसाइट होनी चाहिए तो वेबसाइट कैसे बनाते हैं इसकी जानकारी मैं देने जा रहा हूं।
वेबसाइट बनाने के लिए आपके पास खुद का डोमेन और होस्टिंग होनी चाहिए। वेबसाइट बनाने के लिए आपको थोड़ी सी समझ होनी चाहिए। जैसे ही आप ने वेबसाइट बना ली तो आपको उस पर आर्टिकल लिखने होंगे। निरंतर आर्टिकल लिखने पर वेबसाइट पर आपका जाएगा।
आपको वेबसाइट गूगल adsense से कनेक्ट करने होगी। यह एक अच्छी इनकम साबित हो सकती है। अगर आपने निरंतर 6 महीने इस पर काम कर दिया और अपनी वेबसाइट पर 1000 आर्टिकल लिख डालें तो आपको महीने के 10000 के आसपास रुपए मिल सकते है।
आर्टिकल लिखने के लिए आपकी पसंदीदा कैटेगरी को आप सुन सकते हो जिसमें आपको अच्छी खासी नॉलेज है। इसी के साथ आप लोगों को गाइड भी कर सकते हो आप उनके प्रॉब्लम सॉल्व कर सकते हो।
Income tax advisor
इंडिया में बहुत से लोग हैं जो इनकम टैक्स भरते हैं लेकिन इनकम टैक्स भरने के वक्त उन्हें कुछ अलग डर सताता है कि हमने सही से जानकारी भरी कि नहीं या हमसे कुछ छूट तो नहीं गया उनको हमेशा डर सताता रहता है।
उन्हे लगता है, इनकम टैक्स वरना मुश्किल बात है लेकिन असल में इनकम टैक्स भरना बहुत ही आसान है अगर आपने थोड़ी सी भी इनकम टैक्स के बारे में जानकारी हासिल कर ली तो आप भी किसी का भी इनकम टैक्स भर सकते हो सामने वाले के पैसे बचा सकते हो या फिर अगर कोई इनकम टैक्स नहीं भर रहा तो उसको इनकम टैक्स भरने के लिए प्रेरित कर सकते हैं।
आप इनकम टैक्स भरने के लिए फि मुकर्रर कर सकते हो। इसके लिए आपको कुछ ज्यादा समय निकालने की जरूरत नहीं है थोड़े समय में आप इनकम टैक्स भर सकते हो और सामने वाले की मदद कर सकते हैं अपने देश को आगे बढ़ाने के लिए आप और लोगों को प्रेरित कर सकते हैं।
Online classes लेकर पैसे कमाए
अगर आपकी किसी भी सब्जेक्ट में अच्छी खासी पकड़ है तो आप ऑनलाइन क्लासेस लेकर पैसे कमा सकते हो ऑनलाइन क्लास लेने के लिए आप किसी भी एजुकेशन फर्म के साथ जुड़ सकते हो।
Udemy baijiu जैसी वेबसाइट आपको प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराती है। आप इनसे जुड़कर पैसे online classes दे सकते हो। आप कितना चार्ज करोगे ये आप इनसे मिलकर decide कर सकते हो।
Android app बनाकर पैसे कमाए
दोस्तो, जिस तरीके से वेबसाइट बनाना मुश्किल नहीं है उसी तरीके से android.app बनाना भी काफी आसान है। ऐसे कई आपको प्लेटफार्म मिलेंगे जिनका जिनका इस्तेमाल करके आप android.app बना सकते हो। एक अच्छी ऐप बनाने के बाद आप उसे प्ले स्टोर पर रजिस्टर कर दो। प्ले स्टोर पर डालने के बाद Per Download पैसे कमा सकते हैं।
Online paise kaise kamaye without Investment पे लिखी जानकरी अच्छी लगी तो इसे शेयर करना मत भूलना इसके साथ ही ऐसी ही नयी जानकरी हासिल करने के लिए हमारी वेबसाइट को सब्सक्राइब करे.