इस आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं OTP के बारे में, जिसे हम One Time Password भी कहते हैं. तो यह क्या होता है? यह क्यों जरूरी होता है? कैसे इसको इस्तेमाल किया जाता है? और यह कैसे हमको मिलेगा? otp kya hota hai? इन सभी सवालो के जवाब लेकर हम हाजिर है.
आइए आज की इस आर्टिकल में हम आप को बताते हैं की ओटीपी की फुल फॉर्म ओटीपी की फुल फ्रॉम होती है वन टाइम पासवर्ड होती है. कई एग्जाम में भी आता है कि, ओटीपी की फुल फॉर्म बताइए.
ओटीपी क्या है?
नाम से ही पता लगता है कि ओटीपी यानी वन टाइम पासवर्ड. जिसे आप सिर्फ एक बार ही इस्तेमाल कर सकते हैं. यह आप के मोबाइल नंबर पर या उस डिटेल पर मिलेगी जहां पर अपने डिटेल दी है.
OTP क्यों जरुरी है?
आपको पता है इंटरनेट की दुनिया में बहुत सारे फ्रॉड होते हैं. तो इंटरनेट की दुनिया में ओटीपी को इसलिए जरूरी बनाया गया है, ताकि किसी भी तरह का फ्रॉड होता है उसको रोका जा सके.
इंटरनेट की दुनिया में यह एक तरह से Second Password की तरह काम करता है. आपका कोई भी एप्लीकेशन है जहां पर आप अपनी जानकारी छुपा के रखते है. मान ले की आपने किसी जगह अपनी जानकारी सुरक्षित तरीके से छिपाई है. समझो आपने एक ताला लगाकर उसे बंद कर दिया है. तो उस ताले की चाबी मतलब OTP होती है. जिसे किसी भी एप्लीकेशन को ओपन करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. जब तक आप उसे नहीं डालेंगे वो एप्लीकेशन ओपन नहीं होगा.
ओटीपी की वैलिडिटी कितनी होती है?
कोई भी OTP कब तक सिमित होता है इसकी सीमा अलग अलग होती है. अभी यह निर्धारित होता है है उस चीज पर जहां से आपका जो ओटीपी है. कई OTP 1 मिनट तक तो कई 10 मिनिट तक सिमित होते है. आपको उस समय में उस चीज को खोलने के लिए उस OTP डालना अनिवार्य है. कई ओटीपी 48 से 72 घंटे के लिए भी सिमित होते हैं.
समझो आप फेसबुक टि्वटर इंस्टाग्राम या किसी अन्य एप्लीकेशन पर आपका अकाउंट बनाएंगे तो उसको OTP के माध्यम से ओपन करने के लिए आप अपने smartphone या फिर Mobile का इस्तेमाल करेंगे. हमें लगता है आपको otp kya hota hai इसकी सभी जानकारी मिल गयी होगी.