दोस्तो इस दुनिया के शायद ही ऐसा कोई जिसे अमीर बनने की ख्वाइश नही होगी । आज के इस आर्टिकल में हम आपको पैसे कमाने के एवम उसे बढ़ने के सात रास्ते बताएंगे । इन रास्तों को अपनाने के बाद यकीनन आप पैसे को बढ़ा सकते हो । आपको एक अच्छी lifestyle जीने के लिए पैसे की जरूरत पड़ती है । (Paise Kaise Kamaye)
अगर आपके पास पैसा है तो आप परिवार पे आने वाली किसी भी मुसीबत से लड़ सकते हो । माना की हर खुशी पैसे से नही खरीदी जा सकती लेकिन पैसे के बिना भी कोई खुशी नही खरीद सकते ये भी सच है । (पैसे कैसे कमाए)
पैसे कमाने के सात रास्ते?
तो आज हम आपको पैसे कमाने के ७ रास्ते बताएंगे जिनकी मदत से आप जीवन में पैसे को बढ़ा सकते हो । आप अमीर कैसे बनोगे इसी पर आज का ये आर्टिकल लिखा है । तो चलिए शुरू करते है ।
एक से ज्यादा रास्ते बनाओ
इसका सरल अर्थ ये है की, पैसे कमाने के लिए एक से ज्यादा रास्तों को खोजों । नए रास्ते बनाओ जिससे तुम्हारी इनकम डबल हो जाए । किसीने बढ़िया लिखा है की, focus on making new money than saving money. इसका मतलब काफी साफ है की आपको कमाया हुआ पैसा सेव करने के बजाय उसे invest करना आना चाहिए ।
आपके दिमाग में आ रहा होगा की, की ये कुछ अलग तो नही कह रहा । लेकिन हमे पता है की सभी को ये बात पता तो है पर असल जिंदगी में इसे कोई करता नही । हमारे दिमाग में तो है की पैसा कमा और उसे बैंक में जमा करे । ऐसा करके आप अमीर तो बन सकते है लेकिन उसे २० से २५ सालो का समय लग सकता है ।
लेकिन दूसरी तरफ अगर आप उसी पैसे को दूसरे अच्छे जगह इन्वेस्ट करते हो तो आपको एक और source मिल जाएगा । एक और आमदनी का जरिया मिल जाएगा । दुनिया में ९०% लोग यही गलती करते है की वो पैसा बढ़ाने जाते लेकिन काम बढाने के बारे में नहीं सोचते । ऐसा करके आप अमीर तो नही बन सकते । आपके सपने ३० की उम्र में पूरे करने के लिए आपको मेहनत तो करनी पड़ेगी ।
किसी भी चीज मी महारत हासील करो:
आपने कहावत तो सुनी होगी की पैसे के पीछे मत भागो पैसे को अपने पीछे भगाओ । इसका सही मतलब ये है की, अपने आप इतना काबिल बनाओ की पैसा अपने आप तुम्हारे पीछे चला आएगा । तो प्यार दोस्तो पैसे कमाने के लिए पैसे के पीछे मत जाओ । कुछ ऐसा सीखो, कुछ ऐसा करो की वो चीज में तुम expert बनो ताकि लोक पैसे देकर तुम्हारे साथ खड़े रहेंगे और कहेंगे की हमारा ये काम करो हम तुम्हे मु मांगी कीमत देंगे । अपने आप को इतना मजबूत बनाओ की, पैसा अपने आप तुम्हारे पीछे चला आए । तो दोस्तो दुनिया में आपको मेहनत तो करनी ही पड़ेगी भले ही वो शारीरिक या मानसिक हो ।
एक बात ध्यान में रखे की दुनिया में आपको वो नही मिलता जिसके सपने आपने देखे है । आपको तो वो चीज मिलती है जिसके आप लायक हो और लायक तभी बनोगे जब आप खुद को लायक महसूस करोगे । इसीलिए मेहनत करो ।
अब आप भी कमा सकते हो महीने के ५०००० रुपये
हर दिन कुछ नया सीखो:
हर दिन कुछ नया सीखो । जितना आप सीखोगे उतना आप बढ़ोगे । पैसा कमाने के लिए आपको एक ही method या फिर एक ही रास्ते पर चलना सही नहीं है । अलग अलग मार्गो से पैसा कमाने के लिए आपको अलग अलग चीजे सीखनी पड़ेगी । सीखने के बाद उसे अपनी जिंदगी में implement करना पड़ेगा । उसपर मेहनत करनी पड़ेगी । तभी कुछ दिनों, महीनो, या सालो के बाद आपको उसका फल मिलेगा । आप कुछ भी सीखो लेकिन अपने मन से उसके अंदर जाकर सीखो । एक बात ध्यान में रखी की दुनिया में आपने सीखना छोड़ दिया तो आप ज्यादा दिन टिक नहीं सकते । तो लाखो की एक बात कुछ नया सीखो ।
कल के बजाय आज हि शुरु करो:
दोस्तो सफल तो हर किसी को होना है लेकिन शुरुवात नही करना चाहता । आप सोचते हो की कल से हम ये चीज शुरू करेंगे। परसो हम वो चीज करेंगे । लेकिन ९९% लोग ये नही कहते हो आज इसी वक्त में ये चीज करूंगा । तो लाखो बात की एक बात दोस्तो अगर आपको अमीर और पैसे से जिंदगी में मजबूत बनना है तो आज अभी से मेहनत करनी पड़ेगी। कोई भी चीज करो पर उसकी शुरुवात तो करो । चाहे कोई भी चीज करो बड़ी या छोटी पर शुरू अभी से करो । ऐसा भी होगा की आप एक दो बार fail होगे पर एक दिन आएगा जब आप कामयाब होगे । जितनी देर आप करोगे आपकी उतना ही ज्यादा समय लगेगा ।
पैसे से पैसा जोडो:
एक बात ध्यान में रखे की, चाहे आप १००० रुपए कमाते हो या फिर १००००० रुपए आपको पैसे को इस्तेमाल करना आना चाहिए । कितना रुपया कहा खर्च हो रहा है उसकी जानकारी होनी चाहिए । इसी के साथ कितने पैसे खर्च के लिए महीने के लगते है इसकी भी जानकारी आपको होनी चाहिए । आप कितने कमाते हो और आप कितना खर्च करते हो इसका हिसाब आपको रखना होगा । एक बात ध्यान रखे की अगर आप पैसा कमाते हो तो उसके लिए मेहनत भी लगती है तो आपको बात ध्यान रखनी है की, आपके पैसे फिजूल के खर्चों में नही जाए । इसके बजाय आप अपना पैसा आपका बिजनेस को बढ़ाने में खर्च करे ताकि आपको और आमदनी मिल जाए । तो जो चीजे आपके करियर में मदत करेंगी उसी पर पैसा खर्च करना इसमें आप पीछे ना रहे ।
५% ही खर्च करो:
लोग कुछ पैसे कमाने के बाद उसे फिजूल की चीजे लेने में खर्च कर देते है । ध्यान रखे की आपको आपकी कमाई के ५% ही पैसे फिजूल के खर्चों पर लगाने है । घर, संसार, और बाकी चीजों से जो पैसा बच जाता है वो आपको अन्य जगह इन्वेस्ट करना है ताकि आप अगले महीने और पैसा कमा सकते हो ।
अंत की चीज बड़े कमाल की है, इसी चीज से आप अमीर बनोगे की नही ये पता चलता है ।
लगन से निरंतर काम:
दोस्तो आपने फलाना चीजे सिख ली । आपने पैसे भी सही जगा इन्वेस्ट कर लिए लेकिन क्या आप अपने काम के प्रति फोकस हो या नहीं ये आपकी consistancy पे निर्भर करता है । एक चीज को बार बार हर बार करने से आओ उसमे कामयाब होते हो । ध्यान दे की आपने जो भी चीजे सिख ली उसे कामयाबी तक लेने के लिए आपको हर दिन उसपर focus और काम करते रहना है ।
इन सात चीज को अगर आपने सही से implement किया तो आपको अमीर बनने से कोई नहीं रोक सकता । Paise Kaise Kamaye पर लिखा आर्टिकल अच्छा लगा तो इसे शेयर करना बिलकुल भी नहीं भूलना । धन्यवाद ।