e-Pan card download: घर बैठे ८ रुपये २६ पैसे में मिलेगा

दोस्तो, आज के समय में हर चीज ऑनलाइन मिलती है। कोई भी डॉक्यूमेंट आपको ऑनलाइन डाउनलोड करने के लिए मिल जाएगा। इसी बात की ध्यान में रखकर हम आपको आज बताएंगे की आप घर बैठे ऑनलाइन मोबाइल से पैनकार्ड डाउनलोड कैसे करे के बारे में सही जानकारी प्रदान करेंगे। तो अगर आपको भी पैनकार्ड डाउनलोड करना है तो नीचे दिए आर्टिकल को फॉलो करे और सीखे Pan card download kaise kare.

इसी प्रोसेस को आप अपने मोबाइल फोन के साथ भी कर सकते है। अगर आपके पास कंप्यूटर या फिर लैपटॉप भी है तो भी आप इसी प्रोसेस से uti pan card download कर सकते हो।

पैनकार्ड डाउनलोड कैसे करे?

Pan card download kaise kare

तो सबसे पहले आपको आपके मोबाइल फोन में google chrome को ओपन करना है। ब्राउजर ओपन करने के बाद आपको e pan card सर्च करना है।

सर्च करने के बाद आपके सामने रिजल्ट दिखाई देंगे। तो सबसे पहले आपको download e-pancard NSDL और दूसरी pan card UTI के Option दिखाई देंगे। ये दो कंपनी है जिनके द्वारा पैनकार्ड बनाए जाते है। यही दो पोर्टल है जो पैनकार्ड के संबंधी सभी कार्य करती है।

e-Pan card download करने से पहले आपको पता होना चाहिए की आपने पैनकार्ड NSDL से बनवाया था की UTI से बनवाया था। अगर आपने NSDL से पैनकार्ड बनवाया था तो आप NSDL की साइट ओपन करे।

अगर आपने NSDL से बनाया था तो NSDL की साइट ओपन करे। अगर आपको नही पता की आपका पैनकार्ड कोने बनाया है तो आपको पैनकार्ड के पीछे उस कंपनी का नाम होगा जिसने पैन कार्ड बनवाया होगा। हमारा पैनकार्ड NSDL से बनाया गया है तो आज हम NSDL की वेबसाइट पे क्लिक करते है।

क्लिक करने के बाद आपको download e -pan card करके विंडो मिलेगी। अब आपको पैनकार्ड नंबर आधार कार्ड नंबर और आपको जन्म तिथि भरनी है। सभी जानकारी सही से भरे ताकि आगे आपको pancard download में कोई मुश्किल का सामना न करना पड़े।

अगर आपके पास acknowledge number है तो भी आप डाउनलोड कर सकते हो। Capture code सही से डालकर आप submit पे क्लिक करेंगे। अब आपके सामने आपकी डिटेल्स नजर आएगी जिसमे pan number mobile number email id zip code होंगे। जानकारी सही से चेक करके आपको get otp पे क्लिक करना है।

Otp पाने के लिए आपका मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी pancard के साथ जुड़ा होना चाहिए। जैसे ही आप otp पे क्लिक करेंगे आपके mobile number पे one time password भेज दिया जाएगा। उसे सही से डालकर आपको validate पे क्लिक करना है।

आगे आपको Continue with paid e-pan download facility का message दिखाई देगा। अब आपको e-pan download करने के लिए credit card debit card या फिर UPI से ८ रुपए ३६ पैसे का भुगतान करना है।

Payment करने के बाद आपको reference number मिलेगा जिसकी मदत से आप e-pan download status check कर सकते हो। नीचे continue के option पर क्लिक करने के बाद generate and print payment receipt पे क्लिक करेंगे।

Payment Receipt जेनरेट होगा। यही आपको download e-pan pdf दिखाई देगा। आपको पैनकार्ड पीडीएफ डाउनलोड करके सेव करनी है। आप से XML format में भी डाउनलोड कर सकते हो।

download e-pan pdf open करने के लिए पासवर्ड पूछेगा। आपने जिस किसी का PDF Download किया है उसकी जनमदीन तिथि ही इस pdf का password है। पासवर्ड को आप (DD-MM -YYYY) में होता है। सही से जन्मतिथि डालने के बाद आप pan card pdf open कर सकेंगे।

Post Office Scheme : कमाए महीना ९९०० रुपये

Pan card download kaise kare जानकारी अच्छी लगी तो हमारी वेबसाइट वो subscribe करना मत भूलना। इसी के साथ ऐसी नई जानकारी पाने के लिए notification icon चालू करना मत भूलना। धन्यवाद।

error: Content is protected !!