अगर आप चाहते है की पैन कार्ड ला स्टेटस चेक करना तो निचे हमने पूरी जानकारी प्रदान की है जिसकी मदत से आप आपने मंगाए हुए पैन कार्ड का स्टेटस क्या है इसे देख सकते है, जान सकते है. आप चाहते हो स्टेटस चेक करना तो इसलिए मै आपको बताने वाला हूं स्टेटस कैसे चेक कर सकते हैं? (pan card status check kaise karen)
स्टेटस चेक करने के लिए आपको एक रेफ़रेंस नंबर मिला था या फिर जब आपने पैनकार्ड के लिए अप्लाई किया था तब आपको एक एप्लीकेशन/ Acknowledge number मिला था. इसकी मदत से आप पैन कार्ड का स्टेटस देख सकते है.
पैन कार्ड का स्टेटस देखने का सही तरीका?
- तो सबसे पहले आपके मोबाइल से या फिर कंप्यूटर से कोई भी ब्राउज़र ओपन कर लीजिए. उसमे सर्च करना है, NSDL/UTI Pan card Service. आपके सामने UTI और NSDL की ऑफिसियल वेबसाइट ओपन होगी. आप UTI और NSDL की मदत से पैनकार्ड स्टेटस चेक कर सकते है.
- आपको एनएसडीएल और इस UTI लिंक पर क्लिक करके आ सकते हैं. तो यहां पर UTI पर एप्लीकेशन स्टेटस कंप्लीट करेंगे.
- यहाँ पे आपको पैनकार्ड से जुड़े सभी आप्शन दिखाई देंगे. उसमे आपको Track Pancard पे क्लिक करना है.
- यहाँ आपको Application Coupon Number or Pan Card Number डालना है. निचे आपको डेट ऑफ़ बर्थ और कैप्चर कोड डालकर सबमिट करना है.
- चेंक रिक्वेस्ट के लिए एक्नॉलेजमेंट नंबर डालना है जो 15 डिजिट का नंबर है. जो आपको मोबाइल नंबर पर मैसेज के द्वारा मिला है या फिर ईमेल के द्वारा मिलता है.
- इसके बाद आपका स्पीड पोस्ट नंबर यहां पर दिखाई देगा. आप ऐसे ट्रैक कर सकते हैं.
- नीचे की तरफ आपको कम्युनिकेशन ऐड्रेस दिखाई देगा. कम्युनिकेशन ऐड्रेस का मतलब है अगर आपने आधार कार्ड देकर वेरीफाई किया तो आधार कार्ड एड्रेस पर आपको मिल जाएगा.
- उसके लिए कोई भी चार्ज नहीं लगता है. अगर आपका नंबर जनरेट नहीं हुआ, अगर अंडर प्रोसेस में है एप्लीकेशन तो दिखाएगा अंडर प्रोसेस है.
Digital signature 7 12 maharashtra चुटकियो में कैसे निकाले
हमें आशा है की आपको pan card status check kaise karen यह समझ आ चूका होगा.