दोस्तों, अगर आपको भी जानना ही घर बैठकर कि आप एक सिंपल मिस कॉल (Miss call) या फिर मैसेज (SMS) करके आपका पीएफ बैलेंस कैसे चेक (PF Balance check) कर सकते हो तो इस आर्टिकल को अंतर्गत जरूर पढ़े. आज हम सीखेंगे pf ka balance check kaise kare.
हम सबको पता है कि, पीएफ हमारा जमा तो होता है, लेकिन वह कितना जमा हो चुका है. यह अगर आपको मैसेज के रूप में नहीं पता चल रहा है तो आज आप ऐसे ऑनलाइन की मदद से इसे कुछ ही मिनट में चेक कर सकते हैं, कि आपका पीएफ बैलेंस (PF Balance) कितना है.
पीएफ बैलेंस तो आप उमंग ऐप की मदद से या फिर ईपीएफओ की मदद से आसानी से चेक कर सकते हो. आज हम दोनों तरीके से बताएंगे क्या आप मिस कॉल (Missed call) देकर या फिर मैसेज (Message) करके इस बैलेंस को अपने फोन में से कैसे चेक कर सकते हो.
SMS से पीएफ बैलेंस चेक कैसे करे (How to check PF Balance with SMS)
तो सबसे पहले ही जान लेते हैं कि, आप सीधा सा टेक्स्ट मैसेज (Text Message) करके पीएफ बैलेंस कैसे चेक कर सकते हो.
इसके लिए आपके पीएफ अकाउंट (PF Account) के साथ जो भी मोबाइल नंबर लिंक है, उस मोबाइल नंबर से आपको एक मैसेज भेजना पड़ेगा. इस मैसेज में आपको “EPFOHO UAN LAN” लिखकर उसे 7738299899 नंबर पर भेजना पड़ेगा.
आपको ऊपर दिखाई देगा कि मैसेज मे LAN मैं आपको आपकी भाषा का चयन करना है कि आपको यह हिंदी में तमिल में गुजराती बंगाली या फिर मराठी में चाहिए उस भाषा के शुरुआती तीन अक्षर आपको यहां पर टाइप करने हैं.
UAN की जगह आपको आपका UAN number type करके सामने वाले नंबर पर भेजना है. मैसेज भेजने के बाद आपको रिप्लाई (Reply) में आपका पीएफ बैलेंस जो भी होगा वह पीएफ अकाउंट यानी कि यूएएन नंबर के अकाउंट के साथ आपको दिखाई देगा.
मिस कॉल देकर आप आपका पीएफ बैलेंस कैसे चेक कर सकते हो (How to check pf balance with missed call)
मिस कॉल (Missed call) देकर भी आप आपका पीएफ बैलेंस चेक कर सकते हो. इसके साथ इसके लिए आप आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर (Registered mobile number) से आपको 01122901406 यह नंबर डायल करना है और आपको यहां फोन करना है.
एक रिंग बजने के बाद यह है फ़ोन डिस्कनेक्ट (Phone Disconnect) हो जाएगा. आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर मैसेज भेज दिया जाएगा. जिसमें आपका पीएफ अकाउंट के साथ यह नंबर के साथ आपका पीएफ बैलेंस दिखाई देता है.
EPFO Portal से PF Balance Check कैसे करे?
तीसरा तरीका है कि, आप ईपीएफओ पोर्टल (EPFO Portal) पर जाकर आप आसानी से आपका पीएफ बैलेंस चेक कर सकते हो. इसके लिए आपको यूएन नंबर (UAN Number) और पासवर्ड (Password) डालना है.
लॉगइन करने के बाद आपको यहां व्यू पासबुक (View Passbook) का ऑप्शन दिखाई देगा.
यहां पर क्लिक करके फिर से आपको आपका यूएन नंबर या फिर मेंबरआईडी (Member ID) डाल कर पासवर्ड डालना है. और आपका जो भी पीएफ बैलेंस आपको दिखाई देता है वह सही है कि गलत है एक से एक बार चेक जरूर करना है.
उमंग एप से पीएफ बैलेंस कैसे चेक करें (How to check PF Balance with Umang App)
आप Umang App से भी पीएफ बैलेंस चेक कर सकते हो. इसके लिए आपको उमंग एप अपने फोन में इंस्टॉल करना और उसे ओपन करना है.
आपको यहां पर Employee Centric Services मैं व्यू पासबुक (View Passbook) का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करने के बाद आपको आपका यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN Number) डालना है और आपका जो भी बैलेंस होगा वह आपको दिखाई देगा.
आज ही म्यूचल फंड आधार कार्ड के साथ लिंक करें वरना…
मुझे लगता है की, pf ka balance check kaise kare इसका जवाब आपको मिला होगा. अधिक जानकरी के लिए हमारे साथ बने रहे. धन्यवाद.