Post Office Scheme : कमाए महीना ९९०० रुपये

नमस्कार दोस्तो, आज मैं आपको पोस्ट ऑफिस स्कीम में एक ऐसी स्कीम की जानकारी देने जा रहा हु जिसकी मदत से आप फिक्स अमाउंट पे हर महीने राशि पा सकते है। तो चलिए जानते है की, आज कौनसी post office scheme है।

दोस्तो मेरा नाम है निलेश और आपका स्वागत है आपके अपने वेबसाइट howdothis में। दोस्तो, अभी के दिनों में पोस्ट ऑफिस की तरफ से एक स्कीम लॉन्च की गई है। आपको कैसे ९९०० रुपए कैसे मिलेगा इसकी जानकारी आज हम आपको देंगे।

९९०० प्रति माह पाने वाली पोस्ट ऑफिस स्कीम आखिर क्या है?

post office scheme

दोस्तो, इस स्कीम में १ साल के ऊपर के सभी लोग हिस्सा ले सकते है। इस स्कीम में बढ़े लोग तो पैसे इन्वेस्ट कर ही सकते है लेकिन अगर आपका बच्चा १ साल के ऊपर हुआ है तो भी आप डिपॉजिट कर सकते हो। इसमें age की कोई लिमिट नही है। एक तार से आप डिपॉजिट कर सकते है और उसका इंटरेस्ट आपके सेविंग अकाउंट में जाता रहेगा।

पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम की ख़ासियत ये है की आपको हर महीने ९९०० रुपए interest मिलेगा। हर महीने आपको ९९०० रुपए इंटरेस्ट लेने के लिए आपको बार बार पोस्ट ऑफिस जाने की कोई जरूरत नहीं है। ये पैसा आपको आपके बैंक अकाउंट में सीधा मिल जाएगा। इसके लिए आपको standing instruction form भरना होगा।

पोस्ट ऑफिस केंद्र सरकार के अंतर्गत आता है तो आपका पैसा पूरी तरह से सुरक्षित है। हर महीने आपको जो पैसा इंटरेस्ट के तौर पे मिलेगा इसी को आप ऑनलाइन ट्रांसफर भी कर सकते हो।

इस पोस्ट ऑफिस स्कीम में आपको Nominee add करने की फैसिलिटी भी प्रोवाइड कराई जाती है। यदि आपके साथ कोई दुर्घटना होती है तो आपके जो nominee add किया है उसे वो राशि मिल जाती है।

अब लाखो बातो की एक बात की आपको कितनी राशि जमा करनी होगी तभी आपको महीने के ९९०० रुपए मिलेंगे। दोस्तो पोस्ट ऑफिस की monthly scheme है जिसमे आपको २ व्यक्तियों के नाम पर ज्यादा से ज्यादा ९ लाख रुपए जमा कर सकते हो। ९ लाख रुपए जमा करने पर आपको ६.६% व्याजदार मिलता है। व्याज की राशि ४९५० रुपए होगी।

आपको फैमिली ने से अन्य दो व्यक्तियों के नाम पर ९ लाख रुपए जमा करने होंगे। तो अलग से आपको ४९५० रुपए मिलेंगे। इसका मतलब आपको १८ लाख रुपए जमा करने होंगे। ये राशि आपको अगले ५ सालो तक मिलती रहेगी।

यदि आपने एक ज्वाइंट अकाउंट बनाया और एक सिंगल अकाउंट बनाया है तो आपको ४९५० और २४७५ रुपए मिलेंगे। इसका मतलब आपको १३ लाख ५० हजार जमा करने पर आपको ७४२५ रुपए अगले ५ सालो तक मिलेंगे।

पति को ससुराल ज्यादा दिन क्यों नहीं रहना चाहिए?

तो ये पोस्ट ऑफिस स्कीम आपको कैसी लगी ये हमे कमेंट करके बताएं। post office scheme आर्टिकल अच्छा लगे तो इसे शेयर करे साथ ही अगर आपका कोई सवाल है तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछे। धन्यवाद।