साहस – Moral Story

Sahas Moral story in hindi 

एक शहर में एक लड़का रहता था. उसका नाम नीलेश था. वह हर साल दोस्तों के साथ गिर्यारोहण करने के लिए, पहाड़ पर चढ़ाई करने के लिए निकलता था. इस साल भी वह अपने दोस्तों के साथ एवरेस्ट चढ़ाई करने के लिए निकलता है.

sahas moral story in hindi

गर्मी के मौसम में हर साल निलेश अपने दोस्तों के साथ किसी ना किसी पहाड़ी इलाकों को पार करने का निश्चय करता है. इसी मकसद के साथ इस बार उन्होंने एवरेस्ट सर करने का फैसला किया था.

उन्होंने अपने साथ एक गाइड को भी रखा था जो उन्हें सभी की जानकारी दे रहा था. शुरुआती क्षणों में एवरेस्ट थोड़ा सा हासिल करने के बाद उन्हें उनके अलावा और भी लोग एवरेस्ट चढ़ते हुए दिखाई दिए. उन्होंने गाइड से पूछा कि यहां पर इतनी भीड़ क्यों है इस पर गाइड बोला सभी लोग एवरेस्ट चढ़ने के इरादे से यहां आते हैं और शुरुआती चढ़ाई में थोड़ी सी चढ़ाई करने के बाद थक जाते हैं.

निलेश और उसके दोस्तों को भी ऐसा महसूस हुआ कि शुरुआती क्षणों में वह भी अपने आप को तंदुरुस्त महसूस करते हैं लेकिन जैसे उन्होंने एक दो मिल अंतर पार कर दिया उनको भी थकान महसूस होने लगी थी.

एक जगह पर पहुंचने के बाद उन्होंने एक तरफ देखा जहां पर कुछ ही लोग मौजूद थे. निलेश ने कहा कि हमें उस टापू पर जाना है. वहां तक जाने का रास्ता बहुत ही पेचीदा था. लोगों का कहना था कि वहां चुनिंदा ही लोग जाते हैं. निलेश के दोस्तों ने वहां जाने से निलेश को मना कर दिया लेकिन निलेश ने अपने मन में ठान लिया था कि वह उस जगह जाकर ही रुकेगा.

निलेश ने किसी की बात नहीं सुनी और सीधा चोटी की तरफ आगे बढ़ गया. कुछ घंटों का सफर तय कर कर वह वहां तक पहुंचा. वहां जाने के बाद वहां मौजूद लोगों ने उसका तालियों के साथ स्वागत किया. वहां जाकर निलेश ने उन लोगों से पूछा की यहां तक आने का रास्ता इतना भी मुश्किल नहीं है फिर भी लोग यहां पर आने से क्यों कतराते हैं.

इस बात पर वहां के एक गिर्यारोहक ने कहा लोग अपनी जिंदगी में कुछ मुकाम हासिल कर कर खुश हो जाते हैं. कई लोग ऐसे होते हैं जो सोचते हैं कि उन्हें इससे भी अच्छा जिंदगी में हासिल करना है.

कुछ लोग ऐसे होते हैं जिन्हें कुछ बातें मिलने के बाद कुछ चीजें कमाने के लिए परिश्रम करना पड़ता है और जैसे ही उनके सामने कठिनाई आती है वह हार मान जाते हैं.

यही इस समय तुम्हारे दोस्तों के साथ हुआ है. जैसे ही उन्होंने देखा कि यहां पर कठिनाई है तो उन्होंने यहां आने से मना कर दिया. लेकिन कुछ तुम्हारी तरह लोग होते हैं जो कठिनाई का सामना कर कर अपना मुकाम हासिल करते हैं.

सीख – इस कहानी से हमें यही सीख मिलती है कि आपको किसी भी चीज को करने के लिए साहस करने की जरूरत है. आपके सामने कठिनाई आएगी आपके सामने बहुत से मुश्किल हालात खड़े होंगे लेकिन आपको हार नहीं माननी चाहिए. आप बस अपना काम करते रहिए आपको कामयाबी जरूर मिलेगी.

error: Content is protected !!