Sarkari Teacher Kaise Bane: नमस्कार दोस्तों, आज के Article में हम बात करेंगे क्या अगर आप Government Teacher बनना चाहते हो, तो आप कैसे सरकारी टीचर बन सकते हो. तो सरकारी टीचर बनने के लिए जो भी चीजें लगती है, उसे विस्तार से हमने इस आर्टिकल में बताया है.
तो इस आर्टिकल में है हमने बताया है कि सरकारी टीचर क्या होता है? किस तरह के सरकारी टीचर होते हैं? और सरकारी टीचर बनने के लिए हमें क्या करना चाहिए.
सरकारी टीचर (Sarkari Teacher Kaise Bane)
सरकारी टीचर यानी कि वह शिक्षक जो सरकारी स्कूल में बच्चों को पढ़ाती है. इन्हें सरकार द्वारा भर्ती किया जाता है. सरकार की सभी सुविधा इन टीचर को मिलती है.
अगर आप भी सरकारी टीचर बनना चाहते हो, तो आपको सरकारी स्कूलों में एवं कॉलेज में निकले जाने वाली Vacancy पर ध्यान देना होगा. इसी के साथ अन्य Private School Teacher Recruitment पर ध्यान देना भी जरूरी है.
सरकारी टीचर कितने प्रकार के होते हैं
- तो सबसे पहली बात यह है कि सरकारी टीचर तीन प्रकार के होते हैं पहला तो Primary Teacher होता है, जो पहली कक्षा से पांचवी कक्षा तक बच्चों को पढ़ाता है.
- दूसरा होता है TGT Teacher जो छठी क्लास से लेकर दसवीं क्लास तक बच्चों को पढ़ाता है.
- और तीसरा होता है PGT Teacher जो 11वीं और 12वीं के बच्चों को पढ़ाता है.
सरकारी टीचर बनने के लिए हमें क्या चाहिए?
तो सबसे पहले इन तीन कैटेगरी के टीचर बनने के लिए हमें कौन सी Educational Qualification चाहिए, इसके बारे में हम जानकारी देते हैं.
Primary Teacher बनने के लिए हमें कौन सी Educational Qualification चाहिए?
- सबसे पहले आपका 12th पास होना जरूरी है.
- उसी के साथ 12वीं में आपके कम से कम 50% से ज्यादा मार्क्स होने जरूरी है.
- आपने 4 साल का B.Ed किया होना चाहिए. अगर आपने B.Ed नहीं किया तो आप D.EI.Ed करना आपको अनिवार्य है.
Trend Graduate Teacher (TGT) बनने के लिए हमें कौन सी क्वालिफिकेशन लगती है?
- TGT Teacher बनने के लिए आपका Graduation होना अनिवार्य है.
- ग्रेजुएशन में आपको कम से कम 50% से ज्यादा Marks होने चाहिए.
- इसी के साथ आपको ग्रेजुएशन के बाद 2 साल का B.Ed कंप्लीट करना होगा.
PGT Teacher बनने के लिए कौनसी Qualification चाहिए?
- PGT Teacher बनने के लिए आपको आपका Post Graduation करना जरूरी है.
- इसी के साथ आपको उस Post Graduation में कम से कम 50% से ऊपर Marks लाने होंगे.
- पोस्ट ग्रेजुएशन के बाद आपको एक और Qualification चाहिए. आपको 2 Years का B.Ed Course पूरा करना है. अन्यथा आपको 1 Year B.Ed Course पूरा करना जरूरी है.
सरकारी टीचर बनने के लिए कौन से Test Exam देना जरूरी है (Sarkari Teacher Kaise Bane)
- Basic Qualification Complete कर ली. उसके बाद आपको टीचर बनने के लिए जो Entrance Exam देनी होती है. आपको Teacher TET, CTET, and STET Exam पास करना पड़ेगा. आपको TET Meaning Teacher Eligibility Test Clear करना पड़ेगा.
- Teacher Exam दो प्रकार की होती है पहले तो होती है Central और State वाली जिसे हम CTET and STET कहते हैं.
- ज्यादातर राज्यों में टीटी में आपको अच्छे मार्क लाने जरूरी है क्योंकि आपके दसवी और बारहवीं के मार्च को 40% और टीटी के मार्ग को 60% पकड़ा जाता है.
- तो आपको B.Ed कोर्स कंप्लीट करने के साथ ही टीईटी एग्जाम देने भी आवश्यक है.
सरकारी टीचर कौन कौन बन सकता है?
कोई भी जिसने अपनी 12th पास की है. उसके बाद उसने B.Ed या फिर डी एड का कोर्स किया है, और टीटी के Exam Qualify की है. वह इंसान सरकारी टीचर बन सकता है.
सरकारी टीचर बनने में कितना खर्च आता है?
सरकारी टीचर बनने के लिए आपको अलग से कुछ खर्चा नहीं आएगा. आपका B.Ed Complete होने में जितना खर्चा होता है, और आपने अगर Entrance Exam में अच्छे Marks लाए, तो आप Merit के आधार पर Sarkari Teacher बन सकते हो.
सरकारी टीचर की सैलरी कितनी होती है?
औसतन सरकारी टीचर की सैलरी 50000 से लेकर 100000 के बीच में होती है. शुरुआती समय में जब कोई सरकारी टीचर बनता है तो उसकी सैलरी 35000 से लेकर 50000 के बीच में होती है.
सरकारी टीचर बनने के लिए क्या करना पड़ता है
- पहले तो आपको 12th पास करनी होगी.
- उसके बाद आपको आपका मनचाहा सब्जेक्ट सिलेक्ट करके उससे आपकी ग्रेजुएशन कंप्लीट करनी होगी.
- आपको B.Ed पूरा करना होगा.
- अंत में आपको सीटीईटी एसटीइटी या फिर टीटी एग्जाम क्लियर करना होगा.
सरकारी टीचर बनने के लिए उम्र कितनी होनी चाहिए?
अगर आप प्राथमिक स्तर टीचर के लिए आवेदन कर रहे हो तो आपकी उम्र 18 साल से 35 साल के बीच में होनी चाहिए.
अगर आप पोस्ट ग्रैजुएट टीचर और ट्रेंड ग्रैजुएट टीचर के लिए आवेदन कर रहे हो तो आपकी उम्र 21 साल से लेकर 40 साल के बीच में होनी चाहिए. अगर आप रिजर्व कैटेगरी से हो तो आपको उम्र में कुछ सालों की छूट मिलती है.
सरकारी टीचर की नौकरी कितने साल तक होती है?
अभी के नए नियमों के अनुसार आप सरकारी शिक्षकों की नौकरी 10 साल तक की होगी इसे राष्ट्रपति द्वारा मंजूरी मिल चुकी है. इस नए नियम की वजह से ज्यादातर शिक्षकों में नाराजगी है.
अच्छे शिक्षक कौन है?
एक अच्छा और प्रभावशाली शिक्षक वही है जो अपने विद्यार्थियों को समझ सके. उनके सुख दुख में तथा उनकी हर परेशानी में उनके साथ खड़ा रहे. जो विद्यार्थियों की गलती कभी ना माफ करें. प्यार देने के समय पर उनसे प्यार से बात करें और कठोर बढ़ने के बाद उन्हें कठोरता से शिक्षा भी कर सके. शिक्षक वही होता है जो अपने कर्तव्यों और अधिकारों पर अटल रहे चाहे कौन सी भी परिस्थिति हो वह डगमगाए नहीं.
भारत की पहली महिला शिक्षिका कौन थी?
भारत की पहली महिला टीचर का नाम सावित्रीबाई फुले था. उन्होंने पुणे में लड़कियों के लिए पहले स्कूल की स्थापना की थी. यह साल १९४८ था जब उन्होंने पति ज्योतिराव गोविंदराव फुले के साथ मिलकर स्त्रियों के स्कूल की स्थापना की थी.