SIP में निवेश करके अमिर बनने के तिन फोर्मुले…

एसआईपी (SIP) के 3 फार्मूलेअगर आप अपने जीवन में अपना लोगे, तो आप 20 सालों में यकीनन करोड़पति बन सकते हैं. अगर आप भी एसआईपी (SIP) के जरिए म्यूचुअल फंड (Mutual fund) में इन्वेस्ट (Invest) करना चाहते हो, तो आप यह तीन फार्मूले अपनाकर अगले 20 या 25 सालों में करोड़पति बन सकते है. (sip me invest kaise kare)

सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (Systematic investment plan) मे निवेश करने से पहले आपको एक बात ध्यान रखने जरुरी हे कि, आपको यहां पर हर महीने थोड़ी ना थोड़ी रकम इन्वेस्ट करनी पड़ती है.

इसका फायदा आपको उस समय मिलता है, जब आपने निर्धारित किया हुआ समय तक आप हर महीने इन्वेस्ट करते रहते हो. अगर आप लॉन्ग टर्म (Long Term) में निवेश करने की आदत डालते हो तो आपको मार्केट (Market) में हो रही है उतार-चढ़ाव की कोई फिक्र नहीं पड़ता. तो हम आपको लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट (Long term investment) करने की सलाह जरूर देंगे. आपने की हुई इन्वेस्टमेंट (Investment) भी आपको ज्यादा से ज्यादा परसेंट का रिटर्न (Return) मिले.

इन्वेस्टमेंट का पहला मंत्र (sip me invest kaise kare)

 

अगर कोई आदमी या फिर कोई भी इंसान अपनी उम्र के 25 साल से हर महीने ₹5000 बचाकर इन्वेस्ट करना है. ऐसे में वह अपनी उम्र के 45 से 50 सालों तक आराम से 50 लाख से लेकर एक करोड़ तक का पोर्टफोलियो (Portfolio) बना सकता है. यह कैसे होगा इसके बारे में हमने नीचे बताया हैं.

मान लो आप ने 25 की उम्र में हर महीने ₹5000 बचा ले तो अगले 25 सालों तक आपने वह पैसा सिस्टमिक इन्वेस्टमेंट प्लान (Systematic investment plan) के तहत म्यूचल फंड (Mutual fund) में लगा दिया. इस दौरान आपको 12 से 15% का रिटर्न सालाना मिल गया. तो आप की कुल आय 50 lakh के आसपास हो जाती है. इस समय आपकी उम्र महज 50 के आसपास होती है, और आप करोड़पति बन चुके होते हैं.

15 15 15 का सुपरहिट फार्मूला:

यह पैसा बचाना थोड़ा कठिन है, लेकिन अगर आपकी मासिक आय 50,000 से ऊपर के तो आप इसे आराम से कर सकते हैं. अपने सभी काम करके महीने के १५००० हजार रुपए बाख लिए तो अगले १५ सालो में आप यक़ीनन करोड़पति बन सकते हो.

इसके लिए आपको मासिक ₹15000 बचाकर अच्छी जगह एसआईपी के जरिए म्यूचुअल फंड में लगा देनी है. इस पर आपको सालाना 15% रिलीफ 15 सालों में करीबन 1 करोड रुपए के पार की रकम जूटा पाओगे.

करोड़पति बनने का तीसरा फार्मूला

इसमें अगर कोई इंसान 15 हजार रुपए महीना निवेश करता है. यह निवेश वह अगले 30 सालों के लिए 15% के हिसाब से करता है. तो उसने कुल जुटाई हुए रकम 55 लाख के आसपास होगी. वही रिटर्न के तौर पर 15% के हिसाब से उसको 9 करोड़ 50 लाख रुपए तक का मुनाफा मिल सकता है.

इन 3 फोर्मुलो में एक बार आम है कि आपको यह निवेश 15 या उससे ऊपर सालो के लिए करना है.

ध्यान रखें जितना ज्यादा जितना लंबा वक्त आप निवेश करेंगे उतना ही आपको ज्यादा फायदा मिलेगा.

अगर 15 15 सालों के लिए आप निवेश करते हो, तो आपको एक करोड़ के आसपास मिलेंगे. लेकिन अगर 15000 आप 30 सालों के लिए निवेश करते हो, तो आप हो वह 9 करोड़ के पास ले जाएगा. इसलिए ध्यान रखें कि निवेश हमेशा लंबे वक्त कीजिए ताकि आपको रिटर्न्स भी अच्छे मिले.

नीचे हमने कुछ टॉप एसआईपी (Top SIP ) के जरिए म्यूचल फंड इन्वेस्ट करने वाली और ज्यादा रिटर्न देने वाली SIP की जानकारी प्रदान की है. अगर आप इसमें निवेश करते हो तो आपको 15 या उससे ज्यादा प्रतिशत का मुनाफा हासिल हो सकता है.

तो सबसे पहला फंड आता है उसका नाम है एसबीआई स्मॉल कैप म्युचुअल फंड (SBI Small Cap Mutual Fund) इन्होंने अभी तक औसतन 20% तक का सालाना रिटर्न (Annual Return) दिया है.

दूसरे नंबर पर आता है निप्पॉन इंडिया स्मॉल कैप म्युचुअल फंड स्कीम (Nippon India Small Cap Mutual Fnd Scheme) उन्होंने अभी तक औसतन सालाना 18 % तक का रिटर्ंस लोगों को मुहैया कराया है.

इसके अलावा इन्वेस्टको इंडिया मेडिकल म्यूचल फंड स्कीम (Investco India Medical Mutual Fund Scheme), कोटक इमर्जिंग इक्विटी म्यूचुअल फंड स्कीम (Kotak Immerging Mutual Fund Scheme) और डीएसपी म्युचुअल फंड स्कीम (DSP Mutual Fund Scheme) इन्होंने 15% या उससे ऊपर रिटर्न्स प्रदान किए हैं. आप अपनी खुद की जिम्मेदारी से निवेश करें.

खरीद लीजिए ये स्टॉक, क्या पता अगले 3 या 4 साल में आप हो जाओगे मालामाल…

(डिस्कलेमर : किसी भी तरह का निवेश करने से पहले एक्सपर्ट से जानकारी कर लें. howdothis.com किसी भी तरह के निवेश के लिए आपको सलाह नहीं देता.)

error: Content is protected !!