इ-श्रम कार्ड या फिर यूएन कार्ड कैसे निकालते है इसकी आज हम आपको जानकारी देने जा रहे है. आप कैसे इसे ऑनलाइन बना सकते हैं? यह कार्ड प्रत्येक लेबर मजदूर का भारत सरकार से जोड़ने के लिए है. सभी लेबर से अनुरोध है की वो अपना इ-श्रम कार्ड बनवा ले आगे जाकर आपको इसका फायदा ही होगा. (UAN Card online apply)
इ-श्रम कार्ड क्या है? इसको कैसे बनाया जाता है? आज मै आपको लाइव करके दिखाऊंगा. आप ऑनलाइन कैसे इस कार्ड को बनवा सकते हैं? इसके फायदे क्या क्या है? इन सभी सालो के जवाब लेकर हम आज इस कार्ड को बनाकर दिखा रहे है.
इ-श्रम कार्ड कौन बनवा सकता है?
इ-श्रम कार्ड बनवाने के लिए आपका PF नहीं काटना चाहिए. इसी के साथ आप ITR भी नहीं भरते है. तो ही आप इ-श्रम कार्ड बनवा सकते हो. जैसे की किसान मजदूर, मछुआरे, वगैरह जितनी भी छोटे-छोटे मजदुर और व्यापारी है. वो यह कार्ड बनवा सकते है. जब इन सभी का कार्ड बनेगा तो भारत सरकार के पास उनका डाटाबेस चला जाएगा.
आगे जाकर उनका डाटा मैनेज करने में आसानी होगी. अगर आपकी आयु 18 साल से उपर और 59 साल से निचे है तो आप इ-श्रम कार्ड बनवा सकते है.
श्रम कार्ड (यूएन कार्ड )कैसे ऑफ ऑनलाइन बना सकते हैं?
- UAN card बनवाने के लिए आप register.eshram.gov.in/https://register.eshram.gov.in पे जाए.
- यहाँ पर आपको CSC से या फिर जिनके पास CSC नहीं है वो भी घर बैठे रजिस्टर कर सकते है. आज हम CSC से रजिस्टर करने वाला हु.\
- इ-श्रम कार्ड बनाने के लिए आपका आधार नंबर मोबाइल नंबर के साथ लिंक होना जरुरी है. तो सबसे पहले आप अपना मोबाइल नंबर डालेंगे. आपके नंबर पे ओटीपी भेज दिया जाएगा. ओटीपी को यहां पर आपको फील कर देना है. इसके बाद यहां पर आगे बढ़ जाना है.
- यहां पर वैलिडेट पर क्लिक करेंगे तो जैसे वेट करेंगे तो आधार की केवाईसी करने का ऑप्शन आता है. आप आपके आधार नंबर को डालकर फिंगरप्रिंट ओटीपी के माध्यम से लॉग इन कर पाएंगे. अगर आपका मोबाइल नंबर लिंक है तो ही आप बना पाएंगे.
- उसके बाद आपकी फुल डीटेल्स आपके सामने आ जाएगी. आपका जो भी बैंक यहां पर लिंक होगा वह भी दिखाएगा. आप इमरजेंसी मोबाइल नंबर भी आप डाल सकते हैं. अपना ईमेल आईडी, पिताजी का नाम, सोशल कैटिगरी, ग्रुप इसकी सभी डिटेल इंटर कर पाएंगे.
- इसी के साथ आपके पते की जानकारी, बैंक की जानकारी, और अपलोड करके सेव एंड कंटिन्यू पर क्लिक करना है. जैसे आप बैंक डिटेल सेव करेंगे आपका पूरा फॉर्म दिखेगा. आपक्जो आखिर में उसे सबमिट करना है. सबमिट करने से पहले एक बार पूरा फॉर्म जरुर पढ़ लीजिये.
- अंत में आपको फिर से एक बार सबमिट करना होगा. अंत में आप अपना UAN Card प्रिंट कर सकते है. प्रिंट करने के लिए डाऊनलोड करे और प्रिंट करके कस्टमर को दे.
पैन कार्ड मंगाने से पहले एक बार जरुर पढ़े….
हमें आशा है की आपको UAN Card online apply कैसे करे इसकी सभी जानकारी मिल गयी होगी.