आज हम जानेंगे UPS full form in Computer के बारे में जानेंगे. UPS ka full form होता है Uninterruptible Power Supply. इसका उपयोग हम Backup power supply देने के लिए करते है.
कई बार अचानक से light जाने के बाद हमारा computer system बंद पड़ता है. इस हालात से बचने के लिए हमें backup power की जरुरत पड़ती है. इसीलिए UPS का निर्माण किया गया. जो आपका computer system बंद होने से बचाता है.
UPS क्या है?
UPS बिजली जाने के बाद कुछ देर तक आपके system को चलाता रहता है. यह एक एल;electrical equipment है जो दूसरे electrical systems को बिना रुकावटों के चलाने में सक्षम होता है. UPS एक invertor की तरह काम करता है. जो की light जाने के बाद इसके अन्दर मौजूद battery आपको कुछ समय तक backup देती है.
UPS का असली फायदा Personnel computer को power cut में बचाने के लिए होता है. अगर आप अपने personnel computer पे जरुरी काम करा रहे हो और अचानक से light जाने से आपका बना बनाया काम जा सकता है. आपने किया सारा काम delete हो जाएगा. इस से बचने के लिए आप UPS की मदत ले सकते है.
UPS के parts की बात करे तो इस में एक battery, rectifier, charger, और Inverter होता है. Charger का काम रहता है की battery को charge करना. वही light के चले जाने के बाद Inverter DC से AC में convert होता है और system चलाने का काम करता है.
UPS single-phase और three-phase में आता है. Single phase वाला हम computer system में use करते है. Three-phase को हम Hospital, Industries में use करते है. इंडस्ट्री में critical लोड होता है. उसे कायम करने के लिए आपको three phase की ही जरुरत पड़ती है.
Types of UPS:
UPS दो प्रकार के होते है. पहला होता है Online UPS और दूसरा होता है Offline UPS. Offline UPS में direct power supply दिया होता है.
Online UPS में power supply battery के माध्यम से दिया जाता है. online UPS जादा महंगा होता है वही offline UPS थोडा सस्ता होता है. Online UPS मी light गई है याह भी पट नाही चलता क्यू कि Power battery से हि गुजर कर चली जाती है. वही light जाणे के बाद भी battery automatically power supply provide करती है.
बहुत से sensitive ठीकानो मे online UPS का हि इस्तेमाल किया जाता है. Online UPS का transfer time Zero होता है.
सिर्फ 5 मिनट में आधार कार्ड नाम कैसे बदले?
UPS काम कैसे करता है?
UPS काम कैसे करता है यह जानने के लिए आपको अफ्ले इसके parts और circuit की जानकारी होना जरुरी है.
UPS में Input, Rectifier, Battery Inverter और LOAD sequentially connect होते है. UPS में Input होता है जहा से current प्रदान किया जाता है. इसके से आगे यह एक Recitifier मौजूद होता है. rectifier AC को DC में current को बदलकर battery तक पहुंचता है.
अगर Input constant नहीं है. इस हालत में Rectifier Load को adjust करता है. Battery Inverter से connnected होती है. और अंत में inverter DC को AC में बदल कर Load प्रदान करता है.
UPS के फायदे कौनसे है?
- UPS के फायदे अनेक जगह होते है. पहला तो अगर आपका Personnel Computer है तो आपको इसका इस्तेमाल करना चाहिए.
- इसका इस्तेमाल जादातर Industries में किया जाता है. यहाँ पर जोखिम वाला काम और sensitive information delete होने से बचाने में इसका अहम् उपयोग रहता है.
- Hospital में सभी machinary को 24 घंटे चालू रखना पड़ता है. इसके लिए power cut हो जाने के बाद UPS की अहमियत बढ़ जाति है. किसी भी medical equipment को चालू रखने के लिए इसका इस्तेमाल होता है.
- इसी के साथ internet server को चलाने के लिए इसकी जरुरत पड़ती है.
यदि आपको हमने शेयर की हुई जानकारी UPS Full Form in Computer अच्छी लगी हो या फिर कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks sites पे share कीजिए. नई जानकारी और अपडेट के लिए HowDoThis ko Facebook, Instagram, Telegram, and Twitter पर फॉलो करें.