दोस्तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको एक ऐसे कमाल के एप की जानकारी देंगे जिसकी मदत से आप घर बैठकर ऑनलाइन पैसे कमा सकते हो । आज हम बात करेंगे की आखिर upstox se ghar baithe online paise kaise kamaye?
अगर आप इन्वेस्टमेंट या फिर ट्रेडिंग में विश्वास रखते है और ट्रेडिंग से पैसे कमाना चाहते हो तो यह आर्टिकल आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है । तो चलिए शुरू से शुरू करते है upstox की जानकारी ।
Upstox kya hai?
Upstox एक ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म है जो की टॉप ब्रोकरेज कंपनी है उनमें शुमार हों चुका है । इस एप की मदत से आप इक्विटी कमोडिटी करेंसी में निवेश कर सकते हो । आसान भाषा में कहे तो अगर आपको किसी शेयर में निवेश करना है तो आपको प्लेटफॉर्म की जरूरत पड़ती है ।
Upstox एक ब्रोकरेज कंपनी है जो आपको प्लेटफॉर्म मुहैया कराती है । आप यहां से शेयर बेच सकते हो या फिर खरीद सकते हो । यहां से आप BSE NSE और MCX में जो कंपनी लिस्ट है उनके शेयर खरीद सकते हो ।
Upstox me trading kaise kare?
ट्रेडिंग मतलब आप शेयर ले सकते हो और बेच भी सकते हो । पहले ट्रेडिंग Concept को समझ लेते है । मान ले की आपके पास १ लाख रुपए है । आप चाहते हो की उन्हे निवेश करना जहा से आपको एक अच्छा सा रिटर्न मिले ।
लोग SIP, MUTUAL FUND में निवेश करने की सलाह देते है । लेकिन खुद से ही निवेश करना चाहते हो और आपको लगता है किसी शेयर में निवेश करने से आपको फायदा मिल सकता है ।
उस समय आपको वो शेयर लेने के लिए किसी प्लेटफॉर्म की जरूरत पड़ती है । UPSTOX एक ब्रोकरेज कंपनी है जहा से आप शेयर ले सकते हो उसी के साथ बेच भी सकते हो ।
तो पहले तो आपको यहां पे अकाउंट बनाना होगा । अकाउंट बनाने के बाद आपको आपकी KYC Complete करनी होगी । इसके बाद आपको पैसे जमा करने होंगे । अब आप किसी भी शेयर को ले सकते हो । UPSTOX में अकाउंट ओपन करने के लिए नीचे क्लिक करे
यह से आप तीन प्रकार से ट्रेडिंग कर सकते हो ।
Intraday :
इसका मतलब है की आप एक दिन के लिए ट्रेडिंग करते हो । इसके फायदे और नुकसान समझ लेते है । Intraday में आपको ट्रेडिंग करने के लिए leverage मिलता है । यह उस कंपनी पे ब्रोकरेज हाउस पे डिपेंड करता है की वो आपको कितना ब्रोकरेज प्रदान कर रहे है ।
upstox आपको १:५ का leverage प्रदान करती है । इसका मतलब है की अगर आपके पास १००० रुपए है तो आप एक दिन के लिए ५००० रुपए तक की खरीदारी कर सकते हो । याद रखे की आपको एक दिन के लिए क्रेडिट लेवरेज मिला है ।
अगर आप intraday में खरीदारी करते हो तो आपको per transaction २० रुपए देना होता है । २० रुपए खरीदने के लिए और २० रुपए बेचने के लिए देना पड़ेगा ।
Delivery Trading
इसमें आप अपने पास मौजूद राशि से किसी भी शेयर को buy कर सकते हो । buy करने के बाद उसे आप अपने portfolio में रख सकते हो और जब चाहे तब sell कर सकते हो ।
Upstox से पैसे कैसे कमाए?
अब main बात आती है की, आखिर यह से पैसे कैसे कमाए । तो हम आपको बताते है की यह से पैसे कमाने के दो तरीके है पहला है ट्रेडिंग करके कमाओ और दूसरा है की रेफर करके कमा सकते हो ।
हमने ऊपर बताया है की कैसे आप ट्रेडिंग करके कमा सकते हो । अब हम बताते है की, रेफर करने पर आपको कितना पैसा मिल सकता है ।
तो समझो आपने अकाउंट बना लिया है और आपने kyc भी complete कर ली है ।इसका मतलब होता है की आप अब ट्रेडिंग इन्वेस्टमेंट करने के लिए पूरी तरह से तैयार हो ।
लेकिन इसके साथ आपके अकाउंट में आपको refer and earn का option मिलता है । अगर आपके दिए refer link से अगर किसीने अकाउंट ओपन करवा लिया तो आपको अभी के समय के मुताबिक ३०० से १००० रूपयो का कमीशन मिलता है ।
समझो अगर आपने महीने के १० भी अकाउंट ओपन करवा लिए तो आपको १०००० रूपयो तक की income हो सकती है । तो एक अच्छा मौका है कि आप लोगो को जोडे उन्हे सिखाए और अच्छा पैसा बनाए । Upstox से पैसा कमाने के लिए आपको खुद का अकाउंट पहले ओपन करना होगा । Account open करने के लिए नीचे क्लिक करे ।
Upstox app download kaise करे?
Upstox app लेना काफी आसान है । आपको play store ओपन करना है जो हर किसी के फोन में मौजूद होता है । उपर सर्च बार में आपको Upstox सर्च करना है । Upstox trading app आपके सामने नजर आएगा । आपको वो डाउनलोड करके इंस्टॉल करना है ।
अगर आपके पास desktop या फिर laptop है तो आप इनके वेब सर्विस का सहारा ले सकते है । दोनो तरीके से आप यह अकाउंट बना सकते है और पैसे कमा सकते है ।
Wazirx से हरदिन कमाओ लाखो रुपये……
हमने आपको upstox se ghar baithe online paise kaise kamaye इसकी सभी सही जानकारी प्रदान कि है. जानकारी अच्छी लागे तो इसे Share करे। इसी के साथ हमें फेसबुक पर फॉलो भी करे। धन्यवाद ।