अगर आपकी आयु १८ साल से ज्यादा हो चुकी है तो आप नए वोटर आयडी के लिए अप्लाई कर सकते है. आप किस तरह इसे करेंगे और घर बैठे बैठे voter id card online apply करके अपने पते पे भेज सकते है इसकी पूरी जानकारी आज हम आपको देने जा रहे है.
नया Voter ID कार्ड बनवाना अब पहले से काफी आसान हो चूका है. पहले इस बनने में ३ से ६ महीनो का समय लगता था लेकिन अब के समय में इसे बनने में १ महिना लगता है. मैंने १५ दिन पहले एक इंसान का वोटर आयडी बनवाया था और उसका आज वोटर आयडी नंबर बन भी चूका है. तो इस आर्टिकल में हम आपको मोबाइल और लैपटॉप से voter id card online apply कैसे करते है उसकी जानकारी देंगे.
ऑनलाइन वोटर आयडी कार्ड अप्लाई कैसे करे?
एक नया वोटर आयडी कार्ड बनाने के लिए आपको voter helpline application download करना है. इस app को ओपन करने के बाद आपको Terms and conditions को accept करना है. इसके बाद आप next बटन पे क्लिक करेंगे.
इसके बाद आपके सामने लॉग इन का ऑप्शन नजर आएगा. आप skip log In पे click करेंगे.
इसके बाद नया वोटर आयडी अप्लाई करने के लिए New voter registration पे क्लिक करेंगे. इसके बाद New voter registration (form 6) पे क्लिक करेंगे.
इसके बाद New voter registration (Residing in India) पे क्लिक करेंगे.
अब आपको एक मोबाइल नंबर डालना है. जो भी आप मोबाइल नंबर डालेंगे उसपे एक one time password जाएगा. OTP भेजने के लिए send OTP पे क्लिक करेंगे.
याद रख की जो भी आप मोबाइल नंबर देंगे वो आपके वोटर आयडी के साथ लिंक हो जाएगा. याद रखे की जब आपका वोटर आयडी कार्ड बनेगा तो डाउनलोड करने के लिए आपको इसी नंबर की जरुरत पड़ेगी.
OTP सही से डालकर Verify पर क्लिक करेंगे. अगर आपके पास पहले से ही वोटर आयडी है तो आप No I Already have voter ID पे क्लिक करेंगे. अगर आप पहली बार वोटर आयडी बना रहे है तो आप “Yes I Applying for the First time” पे क्लिक करेंगे.
इसके आगे अगर आप इंडिया में रहते है तो आप “Yes an Indian Citizen (Residing in India) पे क्लिक करेंगे. outside india रहते है तो दुसरे ऑप्शन का चयन करेंगे.
आगे आपको आपका state choose करना है. आप सही से अपना राज्य का चयन करेंगे. निचे date of birth को choose करनी होगी. यहाँ पर ध्यान देने वाली बात है की अगर आपकी आयु २१ साल से अधिक है तो आपको declaration form upload करना होगा. declaration form download करने के लिए यहा क्लिक करे.
Age Declaration form print करने के बाद उसे सही से भरकर निचे signature करके फिर से upload करेंगे. upload करने के लिए निचे अपलोड का बटन मिलेगा. उसपर क्लिक करेंगे और फाइल का चयन करके अपलोड करेंगे.
लेकिन अगर आपकी आयु २१ साल से कम है तो आपको age declaration form download and upload करने की कोई जरुरत नहीं है.
अब आप date of birth proof के लिए एक document का चयन करेंगे. इस में आप आधार कार्ड, जन्म प्रमाणपत्र, दसवी या फिर बारावी का स्कूल सर्टिफिकेट दे सकते है. इसके अलावा आप पासपोर्ट का भी चयन कर सकते है. आपके पास जो भी डॉक्यूमेंट है आप उसका ही चयन करे और उसे अपलोड करे. upload करने के लिए आप कैमरा या फिर गैलरी से फोटो ले सकते है.
इसके बाद आपको एक फोटो अपलोड कर देना है. जो भी आपका लेटेस्ट फोटोग्राफ है उसे आपको यहाँ अपलोड करना है. यही फोटो आपके वोटर आयडी पे आएगा.
आगे आप आपका नाम, जेंडर, ईमेल, disability डालकर next पे क्लिक करेंगे. इसके बाद आप आपके रिलेटिव का नाम डालना है. इसी के साथ आप उनका वोटर आयडी कार्ड नंबर भी डालेंगे. साथ में आप उनका relation type डालेंगे.
अब आपको आपका Current address डालना है. एड्रेस में सभी चीजे सही से एंटर करे.
आगे एड्रेस प्रूफ के लिए किसी एक डॉक्यूमेंट का चयन करे. Indian passport, Driving licence, Bank passbook, Ration card और bills दे सकते हो. जो भी डॉक्यूमेंट का आप चयन करेंगे वो आपको निचे अपलोड करना है.
अब आपको बताना है की आप कितने समय से इस एड्रेस पे रह रहे है. अब निचे आप आपका Name and place भरेंगे और Done पे क्लिक करेंगे.
आपके सामने complete preview आएगा. आप सही तरीके से check करेंगे की आपने जो जानकारी दी है वो सही है. अगर सही है तो confirm पे क्लिक कर देंगे.
बस इतना करने से ही आपके एप्लीकेशन सबमिट हो जायेगा और आपको इसका मेसेज आएगा की आपने वोटर आयडी के लिए अप्लाई किया है.
आपको एक Reference ID मिलेगा जो आपको आपका एप्लीकेशन स्टेटस चेक करने में मदत करेगा.
आज ही खरीद लो इस Cryptocurrency को, कही देर ना ह जाए….
वोटर आयडी के बारे में आज आपने क्या सिखा:
हमने आपको नया वोटर आयडी कैसे बनाते है इसकी पूरी कोशिश की है. अगर आपको भी हमारी voter id card online apply kaise kare पोस्ट अच्छी लगी तो इसे शेयर जरुर करे.