व्हाट्सएप अनब्लॉक कैसे करें?

आज हम सीखेंगे whatsapp unblock kaise kare. व्हाट्सएप (Whatsapp) का यूज लोग मैसेज (Message) करने के लिए, कॉल (Call) करने के लिए, वीडियो रिकॉर्डिंग (Video recording) करने के लिए, वीडियो कॉलिंग (Video calling) करने के लिए हर दिन करते हैं. इससे उनका समय भी बच जाता है. और Calling का खर्चा भी नहीं लगता है. कॉलिंग (Calling) करते समय समय वह कुछ और चीजें भी भेज सकते हैं. ऐसा करने से उनके बीच का रिश्ता कम समय में ज्यादा मजबूत हो जाता है.

लेकिन ऐसा करते हो कहीं हमारे ऐसे रिश्ते हो जाते हैं, जिन्हें बाद में हमें बंद करना पड़ता है. रिश्ते में आने वाली कड़वाहट की वजह से कई लोग हमें ब्लॉक कर देते है. ऐसे मे हम चाहते हैं कि, सामने वाले ने जो हमें ब्लॉक किया है उसे हम अनब्लॉक करें. तो हम इसे कैसे प्रकार कर सकते हैं यह आज हम जानेंगे (whatsapp unblock kaise kare.)

आज के समय में अगर आपको किसी के साथ रिश्ता बनाना है, तो सबसे पहला सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (Social Media Platform) आपके आपके सामने नजर आता है. इन प्लेटफार्म में सबसे ऊपर है व्हाट्सएप। व्हाट्सएप (Whatsapp app) में आप कम समय में ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ जुड़ जाते हैं.

एक ट्रिक है जिसकी मदद से इसकी मदद से आप खुद से ही खुद को उसने जो अनब्लॉक किया है, उसे निकाल सकते हैं. पूरा जानने के लिए आर्टिकल को अंत तक पढ़े ताकि आपको भी समझ आए कि अगर किसी ने आपको ब्लॉक (Block) कर दिया है, तो आप मुझसे ही अनब्लॉक (Unblock) कैसे करें.

व्हाट्सएप अनब्लॉक कैसे करें (whatsapp unblock kaise kare)

 

तो सबसे पहले अगर आपको लगता है, जिस भी इंसान नहीं आपको ब्लॉक किया है. तो सेटिंग में जाकर पहले तो आप कंफर्म (Confirm) करें कि सामने वाले ने सच में आपको ब्लॉक कर दिया है.

वही आपको आपके व्हाट्सएप (Whatsapp App) ओपन करने के बाद सेटिंग ऑप्शन (Setting option) में जाना है. वहां आपको एक ऑप्शन दिखाई देगा जिसमें लिखा होगा डिलीट युवर अकाउंट (Delete Your account) आपको उस पर क्लिक करना है.

सबसे पहले आपने जो अकाउंट बनाया है, आपको उसे डिलीट करना है. डिलीट करने से पहले एक बात ध्यान रखें कि आपका जो व्हाट्सएप अकाउंट (Whatsapp account) है उसका बैकअप (Backup) आपको लेना है. नहीं तो अकाउंट डिलीट होने के बाद आपको फिर से बैकअप लेने की जद्दोजहद करनी होगी.

ऐसे में आपका समय बर्बाद हो जाएगा. अकाउंट डिलीट होने के बाद आपको फिर से वही मोबाइल नंबर (Mobile number) के साथ फिर से अकाउंट में लॉगइन (Log in) करना है. लॉग इन करने के बाद आपको दिखाई देगा कि सामने वाले ने जिस इंसान ने आपको ब्लॉक (Block) किया था, वह अनब्लॉक हो चुका है.

ऐसा इसलिए हो जाता है क्योंकि, आपने वह अकाउंट डिलीट (Account Delete) कर दिया था. फिर से आपने वह अकाउंट चालू कर दिया है. सामने वाले तक मैसेज जाता है कि. ऐसा कोई अकाउंट नहीं है जिसे आपने ब्लॉक कर दिया है. वह अपने आप ही अनब्लॉक हो जाता है.

ध्यान देने की जरूरत है कि, अगर सामने वाले ने आपको फिर से ब्लॉक कर दिया. तो ऐसे इंसान को अनब्लॉक करने की कोई जरूरत नहीं है. वह आपको नहीं चाहता अनलॉक करना तो आप बार-बार उसे क्यों परेशान कर रहे हो. ऐसे में अगर आपको उसने ब्लॉक कर दिया है, तो आप समझ ले क्यों आप से वह रिश्ता नहीं बनाना चाहता.

अनब्लॉक करने के लिए Whatsapp App Install करे

क्या आपका आधार कार्ड बैंक अकाउंट के साथ लिंक है