Youtube से पैसे कमाने है, तो इसे एक बार पढ़ लिजिए…

आज हम बात करने वाले है की, Youtube Channel से पैसे कैसे कमाए जाते हैं? आज हम इसके बारे में पूरी जानकारी देंगे. आज के इस पोस्ट में आपको Youtube Channel क्या होता है से उसके जरिए पैसे कैसे कमाए जाते है, (youtube se paise kaise kamaye) इन सभी बातो की जानकारी मिलने वाली है.

यही नहीं उसके जरिए कैसे आप बैंक अकाउंट में पैसे ला सकते है इसका पूरा पूरा प्रोसेस बताने वाला हूं. तो चलिए शुरू करते हैं ऑनलाइन पैसे कैसे कमाते है में आज सीखेंगे की youtube channel se paise kaise kamaye. अगर आप विडीओ बनाने का शौक रखते हो तो आप youtube से पैसे कम सकते हो. आप अपने मोबाइल फोन से भी विडीओ बना सकते हैं.

Youtube paise kaise deta hai: (youtube par paise kaise kamaye)

यूट्यूब चैनल बनाते समय आपको जिसमें आपकी Knowledge बहुत अच्छी हो उसे खोजना है. इसके बाद आपको उसी Topic पर Videos बनाने हैं. youtube Video बनाने के लिए आपको Mike, Camera की जरुरत होगी. आपने बनाए हुए Videos को Edit करने के लिए आपको Video Editor की जरुरत पड़ेगी. 

इसके बाद आपको Youtube Partner Programme के लिए दावा पेश करना होता है. अप्लाई करने से पहले ध्यान दे की आपके कम से कम 1000 सब्सक्राइबर्स और 4000 घंटे का Watch time हुआ होना चाहिए. आपको यह समझना जरुरी है की आपके चैनल पर हर दिन कितने लोग आते है उसमे आपका वाच टाइम कितना बढ़ गया है.

तो 4000 घंटे watch time का मतलब यह है कि आपने अपने चैनल पर जितने भी Videos अपलोड किए हैं. उसको सभी लोगो में मिलाकर कम से कम 4000 घंटे तक देखा हो. भले ही वो १ मिनिट का हो या फिर 5 मिनट का हो. कितना वाच टाइम हुआ है और आपके कितने Subscribers बढ़ गए है.

आपका Watch time 4000 घंटे और आपके Subscriber 1000 हो जाए तो आप Youtube में जाकर Monitization पर क्लिक करेंगे. यहां से आप पार्टनरशिप प्रोग्राम के लिए आवेदन कर सकते हैं. अगर आपका आवेदन सही पा जाता है तो उसको Approval मिल जाता है.

तो उसके बाद आपके चैनल से आपकी कमाई शुरू हो जाती है. Youtube से मिलने वाली कमाई फिक्स नहीं होती. कभी ये कम होती है तो कभी ये जादा हो जाती है. यह आपके वाच टाइम और कितने व्यूज आपके विडियो को मिले इसपर निर्भर होता है. 

कभी आपके 1000 views के आपको $1 मिल जाता है तो कभी आपके 10000 व्यूज के आपको $1 मिल सकता है.  यहाँ से आप देख सकते है की, आपकी सब मिलाकर कमाई कितनी हो गई है. कमाई हुए पैसे आपके अकाउंट हर महीने के 12 तारीख को जमा कर दिए जाते है. आपने जितने भी पैसे कमाते हैं, वह सारे पैसे अगले महीने की 12 तारीख को आपके Google Account में जमा हो जाते हैं.

पैसे अपने अकाउंट में लेने के लिए आपको आपका बैंक अकाउंट जोड़ना अनिवार्य है. 12 तारीख को जमा किया हुआ पैसा हर महीने की 21 तारीख को यह Account में Transfer कर दिया जाता है. लेकिन एक बात ध्यान में रखे की, इस राशी को आपके Bank Account में Transfer होने के लिए आपकी कमाई कम से कम $100 का होना चाहिए. अगर आपकी कमाई 100$ से ऊपर हो जाएगी तो अगले महीने आपका वो राशी आपके अकाउंट में आएगा. 25 तारीख तक आपके अकाउंट में पैसे भेज दिए जाएंगे.

Digital signature 7 12 maharashtra चुटकियो में कैसे निकाले

Youtube se paise kamane ke liye kya kare?

इसके लिए आपको Youtube Videos बनाने होंगे. आगे आपको उन videos को publish करना होगा. इसके बाद आपको एक 1000 Subscribers और 4000 घंटे का वाच टाइम पूरा करना होता है. 1000 सब्सक्राइबर्स और 4000 घंटे का Watch time हासिल करने के बाद आपको अपने चैनल को Youtube Partner Programme के लिए Submit करना होता है.

आगे वहा से Approval मिलने के बाद आपके Videos पर Advertisement लगनी चालू होती है. उसके लिए आपको आपका channel Google AdSense से जोड़ना होता है. India में आपको 2000 views पर $1 मिल जाता है. जो कि लगभग ₹75 का होता है. कई बार आपको 5000 के उपर भी $1 नहीं मिलता. यह पूरी तरह से निर्भर है कि आपके किस प्रकार का विडियो बनाया है.

इसके अलावा आपके विडियो के सामने लगने वाली Add लोगो ने कितने समय तक देखि इसपर भी आपकी कमाई निर्धारित की जाती है. विडियो में लगे ऐड पर कितने लोगो ने क्लिक किया ये भी आपकी कमाई में important है. अगर आपका Add इंडिया में देखा जा रहा है तो आपको कम पैसे मिलते है. इसके उलट अगर आपका Add इंडिया के बाहर देखा जा रहा है तो उस देश के हिसाब से आपको ज्यादा या फिर कम पैसे पे किए जाते है.

इसके बाद अगर आपकी कमाई इस महीने के 12 तारीख तक 100$ cross हो जाती है तो आपको अगले महीने की 12 तारीख को यह पैसा Google AdSense की मदत से Send कर दिया जाता है. और वही पैसा 21 तारीख को  आपके account में भेज दिया जाता है. उसे आपके account में आने के लिए ज्यादा से ज्यादा एक हफ्ता लगता है.

घर बैठे फ्री में पैन कार्ड अप्लाई करे, जानिए कैसे…

error: Content is protected !!